GORAKHPUR COW SMUGGLING : Cow smugglers shot dead a Hindu teenager
गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव (महुआ चाफी टोला) में सोमवार देर रात गौ-तस्करों और ग्रामीणों के बीच मचा बवाल खूनी संघर्ष में बदल गया। पशु तस्करों ने 16 वर्षीय दीपक गुप्ता को अगवा कर बेरहमी से गोली मार दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना ऐसे हुई
जानकारी के मुताबिक, रात करीब ढाई बजे दो पिकअप में 10–12 हथियारबंद तस्कर गांव में दाखिल हुए। एक गाड़ी में गाय लदी थी, जबकि दूसरी में तस्कर बैठे थे। गांव के दीपक ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने जबरन उसे उठाकर पिकअप में बैठा लिया और विरोध करने पर पहले पैर और फिर मुंह में गोली मार दी। घायल दीपक को गुलरिहा क्षेत्र के सरैया गांव में फेंक दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
दीपक की मौत की खबर से गांव में हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ लिया और उसकी पिकअप में आग लगा दी। जब पुलिस आरोपी को हिरासत में लेने पहुंची तो भीड़ भड़क गई और पुलिस पर पथराव कर दिया।
पुलिस-पब्लिक भिड़ंत
पथराव और धक्का-मुक्की में एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और अतिरिक्त फोर्स व पीएसी तैनात करनी पड़ी।
सड़क जाम और तनाव
मंगलवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने भट्ठा चौराहा जाम कर दिया, जिससे गोरखपुर–पिपराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। मौके पर एसएसपी राजकरन नय्यर समेत कई अधिकारी मौजूद हैं।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने दीपक के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के साथ दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव बना हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात है।
