VIDEO : मैंने इस्तीफ़ा दिया, यह सिर्फ आपके सम्मान में है, आपके प्यार के आगे नतमस्तक हूं – सीनियर पत्रकार रवीश कुमार
VIDEO: I resigned, it is only in your honor, I bow down to your love – Senior Journalist Ravish Kumar
नई दिल्ली। NDTV से सीनियर पत्रकार रवीश कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उनके फैसले से उनके समर्थकों को काफी धक्का लगा है। अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखी है।
उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफ़ा दे दिया है। यह इस्तीफ़ा आपके सम्मान में है। आप दर्शकों का इक़बाल हमेशा बुलंद रहे। आपने मुझे बनाया। आप ने मुझे सहारा दिया। करोड़ों दर्शकों का स्वाभिमान किसी की नौकरी और मजबूरी से काफ़ी बड़ा होता है। मैंने आपके प्यार के आगे नतमस्तक हूँ।
देखें VIDEO –