Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ के बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में मूसलाधार होगी बरसात, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

रायपुर : बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में मूसलाधार बरसात होगी। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार शाम 4.30 बजे एक त्वरित पूर्वानुमान जारी किया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक अगले चार घंटों में प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की प्रबल संभावना है।

वहीं गरियाबंद, धमतरी, राजनांदगांव, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं बस्तर जिले में भी भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। इधर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा 10 मैदानी जिलों में भारी बरसात की चेतावनी भी दी है।

इससे पहले रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को रेड अलर्ट जारी किया। इसके मुताबिक अब से सोमवार दोपहर तक प्रदेश के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। यहां वज्रपात भी हो सकता है। वहीं एक आरेंज अलर्ट जारी कर कहा गया है कि अगले 24 घंटों में बस्तर जिले में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरह का मौसमी तंत्र बना हुआ है उसके मुताबिक 11 सितम्बर को प्रदेश के दूसरे हिस्सों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर वज्रपात और भारी वर्षा होने की संभावना है। इसमें से अधिकतर भारी बरसात दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में ही संभावित है।

बस्तर संभाग के कई जिलों में शनिवार रात से ही बरसात जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितम्बर सुबह 8.30 बजे तक बीजापुर में 250 मिमी बरसात हो चुकी थी। वहीं कोंटा में 123 मिमी, सुकमा में 116.5 मिमी, छिंदगढ़ में 106.5 मिमी, दंतेवाड़ा के बड़े बचेली में 111.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 105 मिमी, कुवाकोण्डा में 103 मिमी, कटेकल्याण में 102 मिमी और बस्तर के बस्तानार में 140 मिमी और दरभा में 110 मिमी बरसात हो चुकी थी। इस मूसलाधार बरसात की वजह से बस्तर संभाग के कई इलाकों में बाढ़ वापस लौट आई है। बीजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से यातायात बाधित है। दूसरे हिस्सों में भी जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: