Trending Nowशहर एवं राज्य

कल रायपुर पहुंचेंगे तेजस्वी सूर्या, हल्ला बोल आंदोलन में होंगे शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। भाजयुमो के हल्ला बोल आंदोलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में युवा रायपुर में जुटेंगे, जिसका नेतृत्व करने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर आएंगे। भाजयुमो से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 24 अगस्त को सुबह 9:40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। विमानतल पर भाजयुमो कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। स्वागत के उपरांत वे विमानतल से प्रदेश भाजपा कार्यालय रवाना होंगे, जहां भाजयुमो कार्यकर्ता कई स्थानों पर भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का स्वागत करेंगे।श्री सूर्या सुबह 10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे। वे दोपहर 1 बजे भाजयुमो के हल्ला बोल आंदोलन में शामिल होंगे और आंदोलन के उपरांत शाम को दिल्ली रवाना होंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, प्रभारी आलोक ढंगस, दीप ज्योति मुंड सोमवार को ही छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं।

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: