Trending Nowशहर एवं राज्य

सांसद नेताम पहुंचे टपरी… खुद बनाकर लोगों को पिलाई चाय, कहा- मैं शारीरिक रूप से फिट हूं, टिकट मिलने पर लडूंगा चुनाव

बलरामपुर। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम मंगलवार को एक चाय की टपरी में चाय बनाते नजर आए. देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. रामविचार नेताम ने चाय बना कर बकायदा चाय कप में लेकर लोगों को पिलाई. नेताम अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र के हिस्से वाड्रफनगर में थे. इसे चुनावी तैयारी के तौर पर देख रहे हैं.

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम से पूछा गया कि बीते कुछ दिनों से आपकी सक्रियता क्षेत्र में काफी बढ़ गई है. अक्सर देखा गया है कि आप मंदिर घूम रहे हैं. सुबह मॉर्निंग वॉक में जा रहे कार्यकर्ताओं से भेंट कर रहे हैं. इसे क्या समझा जाए. कही विधानसभा की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं.

उसके जवाब में सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि आने वाले समय में चुनाव लडूं या ना लडूं मेरा यह पुराना क्षेत्र रहा है. जनता और एक एक कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत जनता हूं. मैं अभी शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट हूं. यही कारण है कि मैं फील्ड पर ज्यादा घूम सकता हूं. बाकी समय और मांग के अनुसार टिकट मिलने पर चुनाव लड़ा जाएगा.

हालांकि रामविचार नेताम के इस बयान से लोग यह कयास लगा रहे हैं कि पूर्व में उनका विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर रहा है, जो बदलाव के बाद उन्हें रामानुजगंज विधानसभा से लड़ना पड़ा था. लेकिन उनकी सक्रियता फिलहाल प्रतापपुर विधानसभा में ज्यादा देखी जा रही है. कहीं आने वाले चुनाव में प्रतापपुर विधानसभा से दावेदारी की भी बात कही जा रही है.

Share This: