NAXAL MEETING: हैदराबाद/बस्तर। नल्मल्ला के घने जंगलों में माओवादियों की एक गुप्त हाई लेवल बैठक होने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में दंडकारण्य के कुख्यात माओवादी नेता देवजी, हिड़मा और देवा शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, बैठक में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी के पुनर्गठन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। हाल के महीनों में बस्तर क्षेत्र में शीर्ष माओवादी नेताओं के मारे जाने और सैकड़ों कैडरों के आत्मसमर्पण के बाद संगठन की स्थिति काफी कमजोर हुई है।
सूत्रों का मानना है कि माओवादी संगठन नेतृत्व संकट और आंतरिक मतभेदों से जूझ रहा है। पुराने कमांडरों की मौत और नए चेहरों की स्वीकार्यता को लेकर संगठन के भीतर असहमति बढ़ती जा रही है।
