Vande Bharat train: बिलासपुर/नागपुर। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर–नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस को पुनः 16 कोच के साथ चलाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन में प्रतिदिन औसतन 800 से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग और भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच जोड़कर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इस कदम से यात्रियों को सीट उपलब्धता की समस्या कम होगी और यात्रा और सुरक्षित एवं आरामदायक बनेगी।
