Trending Nowशहर एवं राज्य

संसद के मॉनसून सत्र से ही भाग ले सकते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस में जश्न का माहौल

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने कांग्रेस नेता की सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि जबतक राहुल की दोषसिद्धि वाली याचिका लंबित है तबतक उनकी सजा पर रोक रहेगी। माना जा रहा है कि राहुल अब संसद के मॉनसून सत्र में भाग ले सकते हैं। राहुल के वकील ने कहा कि राहुल की सदस्यता अब बहाल हो गई है। उनके वकील ने दावा किया कि अब इसी सत्र से राहुल संसद सत्र में दिखेंगे।

कब से संसद आएंगे राहुल?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माना जा रहा है कि इसकी कॉपी लोकसभा स्पीकर सचिवालय जाएगा। इसके बाद लोकसभा स्पीकर राहुल गांधी की सदस्यता पर फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि राहुल संसद के मॉनसून सत्र से ही भाग ले सकते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा सचिवालय ने राहुल को दो साल की सजा मिलने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने वायनाड में चुनाव की घोषणा नहीं की थी। स्पीकर इस मामले में चुनाव आयोग को सूचित करेंगे इसके बाद स्पीकर इस मामले में फैसला करेंगे। अगर सबकुछ जल्दी हुई तो सोमवार को राहुल संसद के सत्र में शामिल हो सकते हैं या फिर मंगलवार को सत्र में शामिल हो सकते हैं।

अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेंगे राहुल?

गौरतलब है कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर 8-10 अगस्त को चर्चा होनी है। अब राहुल गांधी की सदस्यता पर लोकसभा अध्यक्ष को फैसला लेना है। जैसे ही उनको इजाजत मिलेगी राहुल सदन में जाएंगे। माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को राहुल लोकसभा में मौजूद रहेंगे। मंगलवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी। अगर राहुल की सदस्यता पर फैसला स्पीकर सोमवार तक ले लेते हैं तो वो अविश्वास प्रस्ताव के बहस में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस में जश्न का माहौल

कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की सजा पर रोक का स्वागत करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि राहुल को परेशान करने की कोशिश की गई थी। लेकिन हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। उधर, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेंगे।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: