Trending Nowशहर एवं राज्य

11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और शंखों की ध्वनि के बीच मनेन्द्रगढ़- चिरिमिरी-भरतपुर कलेक्टोरेट का हुआ उद्घाटन

रायपुर। शंखों की समवेत ध्वनि और पुष्प वर्षा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। कलेक्टोरेट के बोर्ड का अनावरण और फीता काटकर शुभारंभ किया। 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और शंखों की ध्वनि के बीच मनेन्द्रगढ़- चिरिमिरी-भरतपुर कलेक्टोरेट का उद्घाटन हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं कोरिया जिले के तीनों विधायक भी उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मनेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत। शहर की सड़कों में जनसैलाब उमड़ा। शहर के सभी नागरिक सड़कों पर स्वागत करने को आतुर। मनेन्द्रगढ़ में स्वागत देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए अभिभूत। नागरिकों का हाथ जोड़कर किया अभिनंदन। लाखों लोग सड़कों पर मुख्यमंत्री से मिलने को उत्सुक, जिला बनने पर हर कोई देना चाह रहा आभार।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: