Liquor Scam Case: रायपुर। बहुचर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड आज (बुधवार) समाप्त हो रही है। उन्हें EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की विशेष अदालत ने 29 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद आज चैतन्य बघेल को अदालत में पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, EOW की टीम आज सुबह ही चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत में पेश करेगी। संभावना जताई जा रही है कि जांच एजेंसी उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग भी कर सकती है ताकि पूछताछ आगे जारी रखी जा सके।
गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े वित्तीय लेनदेन और कमीशन के नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसी ने अब तक इस मामले में कई कारोबारी, अधिकारी और ठेकेदारों से पूछताछ की है।
सूत्रों के अनुसार, बघेल से पूछताछ के दौरान कुछ नए दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी सामने आए हैं, जिनकी जांच EOW कर रही है। संभावना है कि आज की सुनवाई में एजेंसी अदालत के समक्ष इन तथ्यों को पेश कर आगे की रिमांड की मांग करेगी।
