CG Crime News: रायपुर। राजधानी रायपुर के चर्चित होटल बेबिलान इंटरनेशनल में कार्यरत एकाउंटेंट द्वारा लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने होटल प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी पूर्व एकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सत्यजीत मजूमदार (40 वर्ष) नवंबर 2023 से सितंबर 2025 तक होटल बेबिलान इंटरनेशनल में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। इस दौरान उसने होटल के लिए सामग्री सप्लाई करने वाले वेंडरों को भुगतान करने के नाम पर राशि अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर की।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दो वर्षों की अवधि में सत्यजीत मजूमदार ने होटल की राशि में से कुल ₹7,56,886 का गबन (Embezzlement) किया है। जब होटल प्रबंधन ने खातों की जांच कराई, तो अनियमितता का पता चला।
इस पर होटल प्रबंधन की ओर से कृष्ण अर्जुन शर्मा ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 316(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
तेलीबांधा पुलिस के अनुसार, आरोपी फिलहाल फरार है, और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सत्यजीत मजूमदार के निवास और संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।
