बारिश, तूफान और बादल फटने से पहाड़ी इलाकों में तबाही, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

नई दिल्ली : बारिश, तूफान और बादल फटने की कई घटनाओं से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में तबाही मची है. तीनों पहाडी राज्यों में कई जगहों पर हालात बेकाबू हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में अगले 48 घंटे में अभी और तबाही के आसार हैं. उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में कल भी कई जगह पर बादल फटे थे और भूस्खलन हुआ था. हिमाचल में भी बारिश और बाढ़ से हालात खराब है, कई जिलों में हादसे हुए. लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू में पहाड़ दरके जबकि धर्मशाला में बादल फटा. बादल फटने की इन घटनाओं में बडी तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं. कई घर गिर गए, कई नदी नालों में उफान है.