KAMCHATKA EARTHQUAKE : रूस के कामचटका में 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी …

Date:

KAMCHATKA EARTHQUAKE : Powerful earthquake of 7.4 magnitude hits Kamchatka, Russia, tsunami alert issued …

डेस्क। रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शनिवार को शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने भूकंप की तीव्रता 7.1 और गहराई 10 किलोमीटर बताई, जबकि यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इसे 7.4 तीव्रता और 39.5 किलोमीटर गहराई का भूकंप दर्ज किया। आंकड़ों में अंतर के बावजूद दोनों एजेंसियों ने इसे गहरा और शक्तिशाली झटका बताया है।

भूकंप के बाद पैसिफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने संभावित सुनामी का अलर्ट जारी किया और तटीय क्षेत्रों में खतरे की आशंका जताई। वहीं, चीन के सुनामी वार्निंग सेंटर ने भी जानकारी दी कि यह भूकंप सुबह 10:37 बजे (बीजिंग समयानुसार) दर्ज किया गया और इसकी तीव्रता 7.1 व गहराई 15 किलोमीटर थी। केंद्र ने स्थानीय स्तर पर सुनामी के खतरे की संभावना जताई है।

हालांकि, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि जापान में फिलहाल किसी तरह का सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

यह भूकंप उसी इलाके में आया है जहां जुलाई 2025 में 8.8 तीव्रता का भीषण झटका दर्ज किया गया था और उस समय जापान, अमेरिका, हवाई, चिली और कोस्टा रिका तक के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई थी।

पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा होने के कारण कामचटका प्रायद्वीप भूवैज्ञानिक दृष्टि से बेहद सक्रिय क्षेत्र है। यहां भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियां अक्सर होती रहती हैं। इतिहास में यह क्षेत्र कई विनाशकारी भूकंप झेल चुका है। वर्ष 1952 में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप ने यहां भारी तबाही मचाई थी और बड़ी सुनामी भी आई थी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related