Trending Nowदेश दुनिया

JP ग्रुप के मालिक की बेटी और दामाद गिरफ्तार, 12 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन

  • ईओडब्ल्यू ने रीता दीक्षित और विक्रांत दीक्षित को किया गिरफ्तार
  • रीता और विक्रांत कोर्ट में पेश, दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जेपी ग्रुप के मालिक की बेटी और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जेपी ग्रुप के मालिक की बेटी रीता दीक्षित और दामाद विजय कांत दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है. ये कार्रवाई 12 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में की गई है.

जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बायर्स से करोड़ों रुपये ले लिए लेकिन उन्हें तय समय में प्रॉपर्टी का पजेशन नहीं दिया गया. ये मामला साल 2014 का है जिसमें जांच चल रही थी. जांच के आधार पर ही आज गिरफ्तारी की गई है. हाईप्रोफाइल बिल्डर जेपी गौड़ की बेटी रीता दीक्षित और दामाद विजय कांत दीक्षित को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है.

डॉक्टर विजयकांत दीक्षित

दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने रीता दीक्षित और उनके पति डॉक्टर विक्रांत दीक्षित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बताया जाता है कि रीता दीक्षित और उनके पति डॉक्टर विक्रांत दीक्षित पर बायर्स के साथ करीब 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में JC वर्ल्ड मॉल बनाकर उसमें कॉमर्शियल प्लान के तहत बायर्स से पैसे लिए और उनके साथ धोखाधड़ी की. आरोपी रीता दीक्षित और दामाद डॉक्टर विक्रांत दीक्षित, दोनों ही JC वर्ल्ड हॉस्पिटैलिटी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर थे. करीब 20 से ज्यादा बायर्स की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया गया था.

Share This: