chhattisagrhTrending Now

नक्सलियों के भारत बंद ऐलान को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान, बोले- एक मोहल्ला भी नहीं होगा बंद

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते दिनों जवानों ने मुठभेड़ में कई माओवादियों को ढेर कर सफलता हासिल की, जिनमें माओवादी नेता बसव राजू भी शामिल था. इन कार्रवाई के विरोध में माओवादियों ने भारत बंद का आह्वान किया था. इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद का कोई असर नहीं होगा, एक मोहल्ला भी बंद नहीं होगा.

शहीद एएसपी का अंतिम संस्कार, गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

सुकमा जिले के कोंटा इलाके में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे का अंतिम संस्कार आज रायपुर के महादेव घाट में किया गया. इस मौके पर गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, एएसपी आकाश गिरेपुंजे एक वीर और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. उन्होंने स्वयं ही स्थानांतरण को यह कहते हुए टाल दिया था कि जब तक बस्तर को लाल आतंक से मुक्त नहीं कर लेते, तब तक स्थानांतरण नहीं लेंगे.

 

गृहमंत्री ने कहा कि शहीद आकाश राव हर सूचना पर स्वयं कार्रवाई करते थे. भगवान उनके परिवार को संबल दें. सरकार और पूरा पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है. उनकी शहादत को जवान सदैव याद रखेंगे. जवानों की भुजाओं की ताकत से बस्तर एक दिन नक्सल मुक्त जरूर होगा.

IED डिटेक्शन को लेकर सरकार गंभीर

आईईडी ब्लास्ट में जवानों की शहादत को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि IED ब्लास्ट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है. हम IED डिटेक्शन के सिस्टम को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. वर्तमान में मैन्युअल एक्सपीरियंस जो कुछ भी होता है, उसी आधार पर कार्रवाई होती है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: