Trending Nowशहर एवं राज्य

EDUCATION REFORM : 1200 स्कूल बंद, फिर भी 15,000 शिक्षकों की होगी नई भर्ती, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

EDUCATION REFORM : 1200 schools closed, yet 15,000 teachers will be recruited, Education Minister makes a big announcement

शिमला, 16 मई 2025। EDUCATION REFORM हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीते ढाई वर्षों में राज्यभर के लगभग 1,200 स्कूलों को बंद या मर्ज कर दिया है। इनमें से 450 स्कूल ऐसे थे जहां एक भी छात्र नामांकित नहीं था, जबकि 750 स्कूलों को छात्रों की कम संख्या के कारण अन्य विद्यालयों में मर्ज कर दिया गया। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में दी।

शिक्षा मंत्री ठाकुर ने बताया कि यह कदम प्रदेश के एजुकेशन सिस्टम को मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने स्कूलों के लिए एक मानक नीति बनाई है, जिसके अनुसार यदि कक्षा 6 से 12 तक कुल छात्रों की संख्या 25 से कम है, तो ऐसे स्कूलों को मर्ज किया जा सकता है। वहीं, जिन स्कूलों में एक भी छात्र नहीं हैं, ऐसे लगभग 100 स्कूलों को और बंद करने की योजना है।

15,000 शिक्षकों की होगी भर्ती

EDUCATION REFORM शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करने की दिशा में भी काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार 15,000 नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसमें:

प्राथमिक शिक्षा में 3,900 पद

हिमाचल प्रदेश चयन आयोग के माध्यम से 3,100 पद

शुरुआती शिक्षा (नर्सरी) के लिए 6,200 पद
शामिल हैं।

स्कूल लेक्चरर और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति

EDUCATION REFORM श्री ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अब तक 700 स्कूल लेक्चरर नियुक्त किए हैं, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ 511 नियुक्तियाँ की थीं। उच्च शिक्षा क्षेत्र में भी 483 सहायक प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं और 200 से अधिक कार्यवाहक प्रिंसिपल्स को पद पर स्थाई किया गया है।

ASER रिपोर्ट में हिमाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ASER 2025 (Annual Status of Education Report) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र पढ़ने के कौशल के मामले में देश में सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्ट में कई शैक्षणिक मानकों पर हिमाचल को देश के टॉप राज्यों में स्थान दिया गया है।

EDUCATION REFORM राज्य सरकार के इन प्रयासों से न केवल शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है, बल्कि शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए यह राहत और अवसर लेकर आ रहा है।

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: