Trending Nowदेश दुनिया

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, ट्रैकिंग के लिए निकले 2 लड़कों की मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते हालात बिगड़ गए हैं. राज्य में जहां 4 नेशनल हाइवे समेत 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं, वहीं ट्रेकिंग पर निकले चार दोस्तों में से 2 की मौत हो गई है. रविवार देर रात बर्फबारी के बीच दो जख्मियों को धर्मशाला के अस्पताल पहुंचाया गया. एएसपी कांगड़ा पुनीत रघु ने जानकारी दी कि 4 लड़के ट्रेकिंग के लिए गए थे और देर शाम तक वापस नहीं लौटे थे. इसकी सूचना मिलने पर विपरीत हालातों में छानबीन तेज की गई, तब अगले दिन यानी रविवार को 2 लड़कों की लाश मिली और अन्य दो गंभीर हालत में दिखे, क्योंकि ऊंची जगह से खाई में गिरने के कारण उनको काफी चोटें आई हैं. हालांकि, दोनों की हालत स्थिर है और उनका अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. Also Read – Weather Report: उत्तर भारत में बारिश से ठिठुरन, सर्दी का सितम रहेगा जारी, जानिए आज का मौसम कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल ने बताया कि स्लेट गोदाम के पास 16, 17 और 18 साल की उम्र के 4 लड़के शनिवार रात से लापता बताए जा रहे थे. खोज और बचाव दल ने लापता युवकों का पता लगा लिया है, लेकिन इस क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उनको निकालने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राज्य 102 जलापूर्ति योजनाओं के बाधित हो गई हैं. साथ ही 1365 बिजली आपूर्ति योजनाओं पर भी असर पड़ा है. Also Read – 24 घंटे में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट देश के बड़े हिस्से में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. कड़ाके की सर्दी के बीच बादलों ने डेरा जमा लिया है और कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबंदी लगातार हो रही है. बारिश के साथ कई जगहों पर गहरी धुंध भी छा रही है. हिमाचल-उत्तराखंड से लेकर दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार और बंगाल तक यही माहौल है. सर्द मौसम में हो रही बारिश से सिहरन और बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा अभी एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. दिल्ली में तो बारिश ने 122 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उधर, हिमाचल-उत्तराखंड बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई है.

Share This: