
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई और यह रात 7.55 पर आया।
अभी किसी भी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं आई है, लेकिन लोगों में दहशत है। इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
जम्मू कश्मीर में भी झटके

दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी लोगों को झटके महसूस हुए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में भी इसके झटके महसूस किए गए।
बता दें कि न्यू ईयर वाले दिन भी देश में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 1 जनवरी को देर रात 11:28 बजे मेघालय के नोंगपोह में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। तब भूकंप का केंद्र नोंगपोह में जमीन से 10 किमी. भीतर था।