Trending Nowशहर एवं राज्य

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की चोट में समानता, डॉक्टरों ने कहा- जल्द सर्जरी की जरूरत

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। एक्सीडेंट में पंत का लिगामेंट फट गया था, जिससे उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। इसी वजह से उन्हें देहरादून से मुंबई लाया गया है। मुंबई में पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए व्यापक उपचार होगा। लेकिन अब इसका रवींद्र जडेजा से भी कनेक्शन सामने आया है।

एशिया कप 2022 के दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घुटने में भी चोट लग थी। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। बताया जा रहा है कि पंत की चोट भी वैसी ही है और उन्हें ठीक होने में 6 से 8 महीने लग सकते हैं। इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई अधिकारी ने पंत की चोट को लेकर मीडिया को बताया कि हर खिलाड़ी का शरीर अलग होता है। लेकिन पंत की रिपोर्ट को देखते हुए, हमारे डॉक्टरों का कहना है कि लिगामेंट की चोट जडेजा की तरह है। देहरादून से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमें बताया गया कि पंत को जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत होगी। हमारा टारगेट है कि पंत की चोट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक ठीक हो जाए।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि ‘बोर्ड ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

बता दें कि पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे। तब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद वहां मौजूद ड्राइवर ने पंत को कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पंत के कार से निकलते ही उसमें पूरी तरह से आग लग गई।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: