Trending Nowशहर एवं राज्य

शराबी नशे में धुत होकर एटीएम में घुसा और मशीन से कर रहा था छेड़छाड़, मुंबई से आ गया सिक्योरिटी प्रमुख का वीडियो कॉल, पहुंच गई पुलिस

दुर्ग : दुर्ग के ग्रीन चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक चौंका देने वाली घटना घटी। यहां एक शराबी नशे में धुत होकर एटीएम में घुसा और मशीन से छेड़छाड़ करने लगा। शराबी इससे पहले की कुछ समझ पाता मशीन में मुंबई से एक वीडियो कॉल आई। उधर से सुरक्षा एजेंसी का प्रमुख शराबी से बात करने लगा। शराबी जब सुरक्षा अधिकारी की बात में उलझ गया तो उसी दौरान उन्होंने मोहन नगर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी ने जब सुरक्षा अधिकारी को सब कुछ ठीक होने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

दरअसल, मोहन नगर टीआई जितेंद्र वर्मा मंगलवार देर रात गश्त पर थे। रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच उन्हें मुंबई से पंजाब नेशनल बैंक के सिक्योरिटी इंचार्ज ने फोन किया। बताया कि ग्रीन चौक दुर्ग में स्थित उनके एटीएम में कोई मशीन से छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक आदमी एटीएम मशीन से बात कर रहा है। पहले तो पुलिस उसे पागल समझी, लेकिन जब नजदीक पहुंची तो सभी पुलिस वाले दंग रह गए।

उन्होंने देखा कि मशीन में वीडियो कॉलिंग के जरिए वह आदमी किसी व्यक्ति से बात कर रहा है। टीआई ने आदमी को पकड़ा तो देखा कि वह शराब पीए हुए हैं। इसके बाद टीआई ने मशीन में वीडियो कॉल कर रहे सुरक्षा प्रमुख से बात की और सब कुछ ठीक होने का भरोसा दिया। इसके बाद वीडियो कॉल कटी।

टीआई के मोबाइल पर भी किया कॉल

वीडियो कॉलिंग के दौरान सुरक्षा अधिकारी ने टीआई मोहन नगर का नंबर भी मांगा था। इसके बाद जब वीडियो कॉल डिसकनेक्ट हुई तो थोड़ी देर बाद उसने टीआई के मोबाइल पर फोन किया और संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी। जब टीआई ने व्यक्ति को शराबी बताया तो उन्होंने फोन काटा।

अलार्म बजने की कही जा रही बात

ऐसी जानकारी मिली है कि शराबी युवक एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रहा था। इसके चलते एक सिक्योरिटी अलार्म मुंबई के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में बजा। वहां ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज ने संबंधित थाने को फोन लगाकर इसकी सूचना दी थी। एटीएम में शराबी घुसने के मामले पर पुलिस का कहना है कि कई बार ऐसा हो जाता है। जब भी एटीएम मशीन से छेड़छाड़ होती है तो मुंबई से संबंधित थाना प्रभारी को फोन आता ही है।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: