रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को नवा रायपुर के सेक्टर 24 में स्थित नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना करते हुए सर्किट हाउस का लोकार्पण किया।
बता दें कि नवा रायपुर, सेक्टर 24 में 24 करोड़ रूपए की लागत से इस सर्किट हाउस का निर्माण हुआ है। G+7 मंजिले नव निर्मित सर्किट हाउस में 22 कमरे , 6 सुइट समेत एक वीवीआइपी सुइट और मल्टीपरपज हाल की सुविधा उपलब्ध है।