Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : जल जीवन मिशन के टेंडर सेल प्रभारी CE राजेश गुप्ता निलंबित

CG BREAKING: Jal Jeevan Mission tender cell in-charge CE Rajesh Gupta suspended

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के कार्यों में पिछले 2 सालों में हुई गड़बड़ियों की जांच की जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने जल जीवन मिशन, टेंडर सेल के प्रभारी एवं मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मंत्री ने जल जीवन मिशन के पिछले दो साल के सभी टेंडरों तथा इंपैनलमेंट की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्देश दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की जाएगी। इसमें विभाग के अवर सचिव सदस्य होंगे। इसके साथ ही दो अन्य सदस्य शीर्ष समिति के एक शासकीय एवं एक अशासकीय सदस्य शामिल होंगे। मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जांच कराकर प्रतिवेदन 7 दिवस के भीतर जानकारी मांगी है।

मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने यह भी कहा कि दैनिक समाचार पत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों में हुए अनियमितताओं की जानकारी प्रकाशित की गई है। जिसमें मिशन संचालक द्वारा जल जीवन मिशन के पिछले 2 वर्षों के कार्यों के संबंध में की गई टिप्पणियों एवं आपत्तियों का लेख किया गया है। उक्त समाचार पत्र में यह भी प्रमुखता से उल्लेख किया गया है कि उक्त कारणों से जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण करने में अब और विलंब होगा। इसे देखते हुए मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने टेंडर सेल प्रभारी एवं मुख्य अभियंता, रायपुर राजेश गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं एवं निलंबन के दौरान उन्हें जगदलपुर कार्यालय अटैच करने को कहा है।

वही जल जीवन मिशन के कार्यालय के वर्ष 2021 और 2022 के सभी टेंडरों एवं इंपैनलमेंट की जांच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव की अध्यक्षता में होगी। इसके साथ ही विभाग के सचिव को 7 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले विभाग के कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: