
रायपुर मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर ग्राम ठकुराइनटोला पाटन से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की नोनी सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ करते हुए 16 हितग्राही बेटियों को 20-20 हजार रुपये के चेक सौंपे। पाटन से शुरू हुई इस योजना के तहत श्रमिक परिवारों की बेटियों की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रूपए की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा की कांग्रेस की सरकार किसानों और श्रमिकों के हित और उनके परिवारों के जीवन स्तर को लगातार सुधारने का काम कर रही है.मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना इसका प्रमुख अंग है जिसमें बेटियों को सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा.यह राशि बेटियों की शिक्षा व उनके सुदृढ़ भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी.इस योजना को लेकर किसानों व श्रमिकों में ख़ासा उत्साह देखते बन रहा है.
ठकुराइनटोला में माननीय मुख्यमंत्री जी अपने हाथों से मंडल अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना के तहत कुल 64 हितग्राहियों को राशि रुपए 12,80,000 प्रदान किया गया, तथा अन्य योजनाओं के तहत कुल 64,70,000 की राशि श्रमिक हितग्राहियों को प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर कर्मकार मंडल के माननीय अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल जी ने बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह योजना सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश के लिए एक मिशाल है। गांव, गरीब, किसानों के लिए जो जनकल्याणकारी योजना छत्तीसगढ़ में है इसी मॉडल को आज पूरे देश में अपनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणजन एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।