Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : वेटिंलेटर बंद होने से 4 नवजात की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश, SNCU बना जानलेवा ..

CG BREAKING: 4 newborns die due to ventilator shutdown, health minister orders probe, Chhattisgarh’s SNCU becomes deadly hospital

अंबिकापुर। बीती रात SNCU में 4 बच्चों की मौत होने की खबर है, इस मामले में प्रबंधन ने दावा किया हढै कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सप्लाई चालू थी, बिजली कटने से बच्चों की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले की जानकारी ली है। वहीं जिले के कलेक्टर, डीन, CMHO, SP भी मामले की जानकारी ले रहे हैं। SNCU में पूरा प्रशासनिक अमला माजूद है।

इसके पहले खबर आयी थी कि SNCU के बैकअप में भी आई तकनीकी खराबी के कारण बच्चे की मौत हुई है। मेडिकल कालेज के SNCU में करीब 20 मिनट तक बिजली कटी थी। बिजली कटने के वक्त करीब 40 से ज्यादा नवजात बच्चे एडमिट थे। इस मामले में प्रबंधन बिजली कटने के कारण बच्चे की मौत से इंकार कर रहा है। बता दें कि SNCU में गंभीर नवजात बच्चों का इलाज होता है। ताजा खबर के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि जनरेटर चालू हुआ या नहीं यह जांच का विषय है।

परिजनों ने किया हंगामा –

बताया जा रहा है कि घटना रविवार देर रात की। रात में अस्पताल में बिजली बंद हो गई। इसके चलते वेटिंलेटर बंद हो गया और चार बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। सरगुजा कलेक्टर मौके पर पहुंचकर मातृ शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री भी रायपुर से अम्बिकापुर के लिए रवाना हो गए हैं।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: