Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSFER BREAKING : हटाए गए पंडरिया थाना प्रभारी, 50 हेड कांस्टेबल व आरक्षकों का तबादला

CG TRANSFER BREAKING: Removed Pandaria station in-charge, 50 head constables and constables transferred

कबीरधाम। जिले में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस बार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बीच पंडरिया के थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे का तबादला किया गया है। थाना प्रभारी के साथ 50 हेड कांस्टेबल व आरक्षकों का भी तबदला किया गया है। एसपी डॉ.लाल उमेंद सिंह ने तबादले का आदेश जारी किया है।

बता दें कि, पंडरिया थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। भेंट मुलाकात के दौरान लोगों ने सीएम भूपेश बघेल से भी पंडरिया में अवैध शराब बिक्री व जुआ, सट्टा के संंबंध मेंकार्रवाई न होने को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद सीएम बघेल ने एसपी को जमकर फटकार लगाई थी। सीएम को शिकायत मिलने के बाद पंडरिया थाने में बड़ा फेरबदल किया गया है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: