
CG BREAKING: Shivnath Express derails near Dongargarh
रायपुर। कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस डोंगरगढ़ यार्ड के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई यात्री घायल नहीं हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेल्वे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और दोनो कोचों को अलग किया जा रहा है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ये घटना तड़के करीब 3.42 बजे हुई, जब कोरबा से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस डोंगरगढ़ यार्ड के पास पहुंची थी कि अचानक डिरेल हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त को महाराष्ट्र के गोंदिया में बिलासपुर से नागपुर की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में करीब 50 लोग घायल हुए थे। इस टक्कर से ट्रेन की एक बोगी डिरेल हो गई।