Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नया अवतार, देखकर चौंक जाएगा हर कोई, सामने आया यह वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM Chhattisgarh) 60 बसंत पूरे कर चुके हैं, लेकिन उनके भीतर युवाओं जैसा जोश आमतौर पर देखने को मिल जाता है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पारंपरिक उत्सव में गेड़ी चढ़ना, नदी या फिर तालाब में छलांग लगाकर तैरना, भौंरा घुमाना, फुटबॉल पर किक जमाना जैसी कई अदाएं उनकी सामने आ चुकी है। इस बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने एक नया अवतार दिखाया है, जिसे देखकर चौंकना स्वाभाविक है।दरअसल छत्तीसगढ़ में 5 व 6 मार्च को राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब के किनारे बाइक रेसिंग (Bike Racing) का आयोजन किया गया है। यह नेशनल सुपर क्रास बाईक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 (National Super Cross Bike Racing Championship 2022) होगा, जिसकी तैयारियां हो चुकी हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने शासकीय निवास पर हरफनमौला बाइक राइडर  (Bike Rider) के अंदाज में नजर आए। उन्होंने बकायदा स्पोर्ट्स बाइक पर हाथ आजमाया और एक परफेक्ट राइडर (Perfect Rider) की तरह उन्होंने बाइक राइडिंग का आनंद भी लिया।

बूढ़ातालाब में नजर आएगा रोमांच

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेशनल सुपर क्रास बाईक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 (National Super Cross Bike Racing Championship 2022) का आयोजन 6 मार्च को किया गया है। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट एसोसिएशन (Chhattisgarh Motor Sport’s Association) की मेजबानी में यह चैम्पियनशिप 5 और 6 मार्च को बूढ़ा तालाब आउट डोर स्टेडियम (Outdoor Stadium) में होनी है। बताया जा रहा है, पहले दिन यानी 5 मार्च को बाइकर्स का ट्रायल और रिहर्सल होगी। प्रदर्शन और मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (Motor Sport’s Club Of India) के मानकों पर खरा उतरने वालों को अंतिम प्रतियोगिता में उतरने का मौका मिलेगा।

Share This: