Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के इस जिले का फ़ूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लगाए ये गंभीर आरोप

बलरामपुर। balrampur  बलरामपुर जिले के रामानुजगंज ramanujganj  में पदस्थ खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरने Food Inspector Nikhilesh Tembhurne व उसके वाहन चालक को पुलिस police  ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार arrested  किया है। पुलिस के मुताबिक खाद्य निरीक्षक के घर पर काम करने वाली नाबालिग की माँ की रिपोर्ट report  पर पुलिस ने खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक के विरुद्ध छेड़छाड़ Molestation समेत पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज CASE registered किया था।  दरअसल नाबालिग minor  इसी साल जनवरी माह से खाद्य निरीक्षक के रामानुजगंज निवास पर काम करती थी।

र उसी दौरान खाद्य निरीक्षक Food Inspector  द्वारा नाबालिग से अवैध सम्बन्ध बनाने की नीयत से उससे छेड़छाड़ Molestation करता था। यही नही किसी को बताने पर खाद्य निरीक्षक Food Inspector उसे जान से मारने व काम से निकाल देने की धमकियां दिया करता था। और इसकी जानकारी खाद्य निरीक्षक Food Inspector के वाहन चालक को भी थी। लेकिन वाहन चालक भी खाद्य निरीक्षक  की ओर से नाबालिग पर दबाव बनाया करता था।  आखिरकार नाबालिग ने खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक से तंग आकर अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद नाबालिग minor  की माँ ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दी थी। वही पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ Molestation समेत पास्को एक्ट posco act  के तहत प्रकरण दर्ज कर खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक को गिरफ्तार arrested  कर लिया है।

Share This: