Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की जमानत याचिका निरस्त, सेशन कोर्ट से बड़ा झटका

CG BREAKING: Bail plea of ​​former Chief Secretary Aman Singh rejected, big blow from sessions court

रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में अमन सिंह की मुश्किल बढ़ गई हैं। रायपुर जिला विशेष न्यायालय से आज पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह का जमानत आवेदन निरस्त की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के बाद हाई कोर्ट और आज जिला न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अमन सिंह की जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया हैं।

उल्लेखनीय है कि उचित शर्मा ने अमन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के मामले पर शिकायत कर जांच की मांग की हैं, जिस पर पिछले दिनों रायपुर में आर्थिक अपराध शाखा ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी। ADJ संतोष तिवारी की अदालत में 2 घंटे तक जिरह चली, जिसमें EOW की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अमृतो दास ने पक्ष रखा एवं अमन सिंह और यास्मीन सिंह की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे ने जिरह की, वहीं उचित शर्मा की ओर से किशोर भादुड़ी ने अपना पक्ष रखा। अतिसंवेदनशील मामला होने के चलते इस प्रकरण में अमन सिंह को राहत नहीं मिल सकी, अब अमन सिंह हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

बता दे कि अतिसंवेदनशील मामला होने के चलते इस प्रकरण में अमन सिंह को राहत नहीं मिल सकी, अब अमन सिंह हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

Share This: