CG BREAKING : 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सीधी भर्ती का ऐलान, युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला
CG BREAKING: Announcement of direct recruitment of more than 12 thousand teachers, Chhattisgarh government’s big decision in the interest of youth
रायपुर। युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी किया। 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी। 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती होगी। यह आवेदन ऑनलाईन 06 मई से भरे जा सकेंगे। आवेदन भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा ली जाएगी।