Trending Nowशहर एवं राज्य

छह राज्यों के बच्चे कल से लेंगे जैन धर्म की शिक्षा, महाकौशल मूर्तिपूजक संघ का दस दिवसीय आयोजन

Children of six states will take Jain education from tomorrow

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत छह राज्यों के डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे कल शुक्रवार से यहां दादाबाड़ी में रहकर दस दिनों तक जैन धर्म की शिक्षा हासिल करेंगे। यहां 14 मई तक श्री महाकोशल जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का यह 52वां साल है।

महाकौशल मूर्तिपूजक संघ हर साल गर्मियों की छुट्टियों में धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन करता है, ताकि बच्चों और नौजवानों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी मिल सके। संघ के प्रचार प्रभारी चंद्रप्रकाश ललवानी ने बताया इस तरह के शिविर हर साल अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाते रहे हैं। इस दफे आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। शिविरार्थी बच्चे आज दोपहर से यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु और तेलंगाना के बच्चे शामिल हो रहे हैं। शिविर का संयोजन श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट ने किया है। गणाधीश प्रन्यासप्रवर श्री विनयकुशल मुनि आदि ठाणा व साध्वी श्री जयशिशु विरतियशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का सानिध्य बच्चों को प्राप्त होगा।

संघ के अध्यक्ष प्रकाशचंद गोलछा व महामंत्री नरेश बैदमुथा के मुताबिक शिविर के दौरान सुबह 9 से 10 बजे तक प्रवचन होगा। उसके बाद अलग-अलग कालखंडों में जैन तत्वज्ञान, जैनाचार, परमात्म भक्ति व जैन इतिहास विषयों की पढ़ाई होगी। शिविर मैं निर्धारित सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। स्थानीय 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे व एवं महिलाएं दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक शिविर का लाभ ले सकती हैं। साथ ही 12 वर्ष से बड़े जिन बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाया है, वे रायपुर में अपनी आवासीय व्यवस्था में सुबह 9:00 बजे से रात्रि के कार्यक्रम तक शिविर में भाग लेकर गैर-शिविरार्थी के रूप में ज्ञानार्जन कर सकते हैं।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: