CG BIG BREAKING : किराना व्यवसायी के घर में मिली पत्नी-बच्चे सहित चार लोगों की लाश, मचा हड़कंप
रायपुर। तिल्दा-नेवरा में एक किराना व्यवसायी और उसकी पत्नी-बच्चे सहित चार लोगों का शव कमरे में मिलने से सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके के लिए निकले हुए है।
जानकारी के मुताबिक घटना तिल्दा के नेवरा थाना क्षेत्र की है। आज शाम छह बजे मृतक का भाई पंकज जब खेत में काम करके घर लौटा तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद था। खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में उसके भाई भाभी और उसके दो बच्चों का शव कमरे में पड़ा मिला, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर नेवरा थाना टीआई पहुंचे हुए है। मामले की जांच जारी है।
वहीं इस घटना के बाद आईजी सहित पुलिस के बड़े अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए है। हालांकि अभी मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। मृतकों में युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला है। साथ ही उसकी पत्नी और बच्चे के शव में फंदा लटका हुआ पाया गया है। मृतक किराना व्यवसायी था, जिसको नेवरा इलाके में काफी अच्छे से जानते थे