BREAKING : देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला, केरल के कोल्लम में मरीज की पुष्टि
First case of monkeypox in the country, confirmed patient in Kollam, Kerala
डेस्क। केरल के कोल्लम में देश के पहले मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। टीवीएम मेडिकल कॉलेज से मरीज के लक्षणों का पता चला था। मरीज के माता-पिता को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में निगरानी में रखा गया है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी थी कि विदेश से लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे केरल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने कहा कि उसका सैंपल ले लिया गया है और परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा गया है। मंत्री ने बताया था कि जिस व्यक्ति में लक्षण दिखे हैं, वो विदेश में एक मंकीपॉक्स रोगी के निकट संपर्क में था।