CG BREAKING : पी दयानंद को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज देने पर रजामंदी …
CG BREAKING: Agreed on giving additional charge of Chief Electoral Officer to P Dayanand…
रायपुर। भारत निर्वचान आयोग ने पी दयानंद को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज देने पर रजामंदी दे दी है। रीना बाबा साहेब कंगाले के छुट्टी पर जाने के बाद भुवनेश यादव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज सौंपा गया था, लेकिन निर्वाचन आयोग उससे खुश नहीं था। लिहाजा, राज्य सरकार ने नामों का पैनल भेजा था, जिसमें पी दयानंद के नाम पर निर्वाचन आयोग ने हामी भर दी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले अभी छुट्टी पर है, उनके छुट्टी से लौटने तक पी दयानंद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज संभालेंगे। वो संचालक आयुष के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का एडिश्नल चार्ज भी देखेंगे।