CG SCOOTY FIRE : रॉकेट गिरने से खड़ी स्कूटी में लगी आग, कुछ ही मिनटों में जलकर खाक

Date:

CG SCOOTY FIRE : A parked scooter caught fire after a rocket fell on it, burning it to ashes within minutes.

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके में दीपावली की रात पटाखेबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। आतिशबाजी के बीच एक रॉकेट दिशा भटकते हुए पास में खड़ी स्कूटी पर जा गिरा, जिससे स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वह जलकर खाक हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्षेत्र में कुछ युवक जमकर पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान एक रॉकेट उड़ते हुए स्कूटी पर गिर गया और उसमें आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related