CG CRIME: कोरबा। जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत डेंगुरनाला पिकनिक स्पॉट पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां घूमने पहुंचे लोगों ने एक युवक का शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी l
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
