Trending Nowदेश दुनिया

पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव ने कहा-बृजभूषण सिंह को सलाखों के पीछे होने चाहिए

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर कई हफ्तों से जारी पहलवानों के प्रदर्शन के समर्थन में अब योग गुरु स्वामी रामदेव उतर आए हैं। स्वामी रामदेव ने कहा है कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। रामदेव ने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की तरफ से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप बेहद शर्मनाक हैं। ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके तुरंत सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. वो आए दिन मां, बहन और बेटियों के बारे में बकवास करता है। यह अत्यंत निंदनीय है।स्वामी रामदेव का राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन दिन का योग शिविर है। जब स्वामी रामदेव से बृजभूषण सिंह और जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये बात कही। जब रामदेव से ये पूछा गया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि मैं केवल बयान दे सकता हूं मैं उसे जेल में तो नहीं डाल सकता।

स्वामी रामदेव ने आगे कहा कि मैं राजनीतिक तौर पर सभी सवालों के जवाब देने में सक्षम हूं। मैं मानसिक या बौद्धिक तौर पर विकलांग नहीं हूं, मेरे पास देश के लिए एक विजन है। रामदेव ने ये भी कहा कि जब मैं राजनीतिक दृष्टिकोण से बयान देता हूं तो मामला थोड़ा उलटा हो जाता है और तूफान आ जाता है।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: