Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : 17 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल, सड़क पर बिछी लाशे ..

ACCIDENT BREAKING: 17 people died, many seriously injured, dead bodies lying on the road ..

डेस्क। मेक्सिको में प्रवासियों को ले जा रही बस पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने पुएब्ला राज्य के अधिकारियों के हवाले से बताया कि वेनेज़ुएला, कोलंबिया और मध्य अमेरिका से प्रवासियों को ले जा रही बस मध्य मेक्सिको में पलट गई।

पुएब्ला के आंतरिक मंत्री जूलियो हुएर्ता के हवाले से बताया गया कि दुर्घटना रविवार दोपहर एक राजमार्ग पर हुई जब 45 यात्रियों को लेकर बस उत्तर की ओर जा रही थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना के समय 15 लोगों की मौत हो गई। अन्य 15 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की बाद में मौत हो गई। पांच अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतकों में बस का ड्राइवर और सहायक भी शामिल –

जानकारी के मुताबिक, टूर्स टूरिस्टिकोस मदीना नाम की एक निजी बस लाइन की ओर से चलाई जाने वाली यात्री बस दक्षिणी मैक्सिकन के तपचुला से मैक्सिको सिटी जा रही थी। हादसे में मरने वाले 17 लोगों में बस चालक और सहायक शामिल थे। बताया जा रहा है कि अमेरिकी सीमा की ओर जाते हुए मेक्सिको को पार करने के लिए प्रवासी अक्सर खतरनाक रास्तों का इस्तेमाल करते हैं।

कोलंबिया के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि मरने वालों में एक 56 वर्षीय कोलंबियाई व्यक्ति भी शामिल था और तीन कोलंबियाई जीवित बचे लोगों (दो पुरुष और एक महिला) को पुएब्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मैक्सिकन मीडिया के मुताबिक, बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में बस के कुछ हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं।

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: