नई दिल्ली। AAP विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में अपराध शाखा द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। नरेश बाल्यान को इस केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जल्द ही गिरफ्तार करेगी। दिल्ली पुलिस अधिकारिक रूप से इस बारे में मीडिया से जानकारी साझा करेगी। इससे पहले इस केस को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल देख रही थी।
इससे पहले, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि इनके सबसे बड़े समर्थक गैंगस्टर हैं। एक एमएलए वसूली का रैकेट चला रहा है। नरेश बाल्यान वसूली एमएलए हैं। गैंगस्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं। ऐसा व्यवहार है कि एक माता के दो भाई। भाजपा ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एमएलए ने कहा कि फलाना बिल्डर से पैसे वसूल लें।