Trending Nowशहर एवं राज्य

श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रायपुर द्वारा आगामी बसन्त नवरात्रि पर्व का सुभाराम।

विशेष सूचना

आप समस्त श्रद्धालुओं को सादर सूचित किया जा रहा है कि

श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रायपुर द्वारा आगामी बसन्त नवरात्रि पर्व

दिनांक 2 अप्रैल 2022 के लिये

मनोकामना ज्योति / कन्या भोजन / भंडारा / दान आदि के लिये शुल्क लिया जा रहा है।

भीड़ / असुविधा से बचने के लिये निर्धारित तारीख से पहले ही मन्दिर कार्यालय में शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते है।

ज्योति रसीद शुल्क – 700 रु

समय –
सुबह 8 बजे से 12 बजे तक
शाम 4 बजे से 9 बजे तक

अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिये मन्दिर ट्रस्ट कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

Share This: