Mouni Roy एक बार फिर सुर्खिया बटोर रही है सोशल मीडिया पर, तस्वीरें देख फैंस ने कहा, ‘लव यू अ लॉट’

Date:

मौनी रॉय इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया फोटोशूट की बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैl मौनी रॉय ने इनमें डीप नेक प्लंजिंग वन पीस ड्रेस पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने खाकी रंग की ड्रेस पहन रखी है और खाकी रंग के शूज पहन रखे हैं जो कि चप्पल की स्टाइल में बना हुआ हैl उन्हें चश्मा लगा रखा हैl उनके बाल खुले हुए हैंl वह काफी खूबसूरत लग रही हैl

मौनी रॉय पहली फोटो में सीढ़ियों पर खड़ी होकर पोज दे रही है बोल्ड

मौनी रॉय पहली फोटो में सीढ़ियों पर खड़ी होकर बोल्ड पोज दे रही हैl वहीं अगली फोटो में वह बैठकर पोज देती नजर आ रही हैl तीसरी फोटो में वह कैमरे की ओर देख रही हैl चौथी फोटो काफी बोल्ड हैl इसमें उनकी डीप नेक क्लीवेज देखी जा सकती हैl यह तस्वीर काफी खूबसूरत हैl अगली फोटो में मौनी रॉय काफी गंभीर मुद्रा में नजर आ रही हैl वहीं पांचवी फोटो क्लोज अप फोटो हैl मौनी रॉय कैमरे की ओर देख कर पोज कर रही हैl इसके बाद की फोटो एक वाइड फोटो हैl वहीं सातवी फोटो उस जगह की है और नेचर के बारे में इंगित करती है।

मौनी रॉय के गाने ‘दिल गलती कर बैठा है’ को 300 मिलियन मिले हैं व्यूज

मौनी रॉय फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl हाल ही में उनके गाने ‘दिल गलती कर बैठा है’ को यूट्यूब पर 300 मिलियन व्यूज मिले हैंl इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया हैl वीडियो शेयर करते मौनी रॉय ने लिखा था, ‘वाह धन्यवाद आभारी हूंl’ वहीं जुबिन नौटियाल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘यह सिर्फ आप कर सकती हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related