CG MONTHA EFFECT : Effect of cyclone ‘Montha’, rain, trains canceled and culvert demolished….
रायपुर। चक्रवात ‘मोन्था’ अब कमजोर पड़ गया है और पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसका असर छत्तीसगढ़ में अब भी देखने को मिल रहा है। सरगुजा संभाग में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बस्तर की दो ट्रेनें रद्द, दो शॉर्ट टर्मिनेट
तूफान के प्रभाव से बस्तर से गुजरने वाली दो यात्री ट्रेनों को आज रद्द कर दिया गया है, जबकि दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश तक जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।
किसानों की फसलें भीगकर खराब
बस्तर क्षेत्र में हुई अचानक बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर धान की खड़ी फसलें झुक गई हैं और खेतों में रखी कटी फसल की बोरियां भीगकर खराब हो रही हैं।
कोंडागांव में पुलिया टूटी, मार्ग बंद
कोंडागांव जिले के आदनार गांव में लगातार बारिश से ‘बड़को नाला’ की पुलिया टूट गई है। इससे लिंगोंपथ-मर्दापाल-भाटपाल-नारायणपुर मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। यह पुलिया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। हादसे के वक्त पुल पर कोई वाहन नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
ओडिशा में भूस्खलन, रेल मार्ग बाधित
तूफान से ओडिशा में भारी बारिश जारी है। केके रेल लाइन पर चिमड़पल्ली के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ट्रैक पर मिट्टी और चट्टानें भर गई हैं। यात्री ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है, हालांकि मालगाड़ियों को नियंत्रित रूप से चलाया जा रहा है।
कल से मौसम सामान्य होने की उम्मीद
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 31 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम सामान्य हो जाएगा। फिलहाल सरगुजा, बस्तर और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना बनी हुई है।
