RAIPUR NEWS : Statue of Chhattisgarh Mahatari vandalized in the capital, anger erupts
रायपुर। राजधानी रायपुर से प्रदेश की आस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। तेलीबांधा चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ अज्ञात तत्वों ने तोड़फोड़ की है। प्रतिमा का सिर तोड़ने के बाद पूरी मूर्ति को उखाड़कर फेंक दिया गया, जिसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया।
स्थानीय लोगों ने घटना का कड़ा विरोध दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन असामाजिक तत्वों की भूमिका की आशंका जताई जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना के जिम्मेदारों को पकड़ा जा सके।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ को मां समान पूजनीय देवी माना जाता है और यह प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और समृद्धि की प्रतीक हैं। ऐसे में प्रतिमा से हुई छेड़छाड़ ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और मामला राजनीतिक रंग भी ले सकता है।
