BIG BREAKING : सलमान खान आतंकवादी घोषित ? गृह मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी …

Date:

BIG BREAKING : Salman Khan declared a terrorist, Home Ministry issues notification…

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में हैं। सऊदी अरब में आयोजित ‘जॉय फोरम 2025’ के दौरान उनके एक बयान ने पाकिस्तान में हंगामा खड़ा कर दिया है। कार्यक्रम में सलमान ने कहा “ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है।” उनके इस बयान में बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताने को लेकर बवाल मच गया है।

पाकिस्तान सरकार ने दिखाया सख्त रवैया –

सलमान के बयान के बाद पाकिस्तान सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया। गृह मंत्रालय ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें ‘फोर्थ शेड्यूल’ में शामिल किया है, जो एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत आता है। इस प्रावधान के तहत अब सलमान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई संभव है। फिलहाल सलमान या उनकी टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बलूच नेताओं ने किया स्वागत –

जहाँ पाकिस्तान में सलमान के खिलाफ माहौल गर्म है, वहीं बलूच अलगाववादी नेताओं ने उनके बयान का स्वागत किया है। बलूच नेता मीर यार बलूच ने कहा कि सलमान खान का यह उल्लेख “छह करोड़ बलूचों के लिए खुशी का संदेश है” और इससे बलूचिस्तान को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में सकारात्मक संकेत मिलते हैं।

बलूचिस्तान में लंबे समय से असंतोष –

बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे संसाधन-समृद्ध लेकिन सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता है। खनिज संपदा और ग्वादर पोर्ट से मिलने वाले लाभ से वंचित स्थानीय लोग लंबे समय से असंतोष जता रहे हैं।

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) लगातार हमले करती रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष में सैकड़ों सैनिक मारे जा चुके हैं।

अब सवाल यह है कि क्या सलमान खान का यह बयान जानबूझकर दिया गया कूटनीतिक संदेश था या महज एक भूल लेकिन इतना तय है कि इस बयान ने भारत से लेकर पाकिस्तान तक हलचल मचा दी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related