CG BREAKING : CRPF jawan consumed poison, said in the video…
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम कुंदी कला निवासी सीआरपीएफ 132 बटालियन के जवान राजाराम प्रजापति ने अपनी पत्नी, सास-ससुर और अन्य ससुराल वालों पर पैसे की मांग और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जवान ने इस संबंध में एक वीडियो जारी कर पूरा मामला सार्वजनिक किया है।
जानकारी के अनुसार, राजाराम वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि हर बार घर लौटने पर ससुराल वाले उनसे पैसे की मांग करते हैं और ऐसा न करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। लगातार मानसिक तनाव से परेशान होकर उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें अम्बिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
वीडियो में जवान ने विस्तार से बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। राजाराम ने वर्ष 2021 में सीआरपीएफ में भर्ती लिया था। उनका ससुराल बलरामपुर जिले के ग्राम अधौरा में है।
फिलहाल यह मामला अम्बिकापुर पुलिस के मणिपुर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
