chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : अमेरिका में FBI की बड़ी कार्रवाई, भारत के भगोड़े गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार …

RAID BREAKING : Big action by FBI in America, fugitive gangsters and Khalistani terrorists from India arrested…

नई दिल्ली/वॉशिंगटन, 13 जुलाई 2025। अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने भारत से फरार खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ कैलिफोर्निया में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 भारतीय मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पंजाब का मोस्ट वांटेड अपराधी पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला भी शामिल है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़ा रहा है।

SWAT टीमों और FBI का ऑपरेशन ‘समर हीट इनिशिएटिव’

यह कार्रवाई 11 जुलाई 2025 को सैन जोक्विन काउंटी, स्टॉकटन, मंटेका और स्टानिस्लॉस काउंटी में एक समन्वित छापेमारी अभियान के तहत की गई। FBI की स्पेशल यूनिट और SWAT टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जो ‘समर हीट इनिशिएटिव’ का हिस्सा है। इसका मकसद अमेरिका के अंदर सक्रिय गैंग नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट्स को खत्म करना है।

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम

पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला

दिलप्रीत सिंह

अर्शप्रीत सिंह

अमृतपाल सिंह

गुरताज सिंह

मनप्रीत रंधावा

सरबजीत सिंह

विशाल (पूरा नाम उजागर नहीं)

छापेमारी में बरामद हुए हथियार और नकदी
FBI ने इन आरोपियों के पास से बरामद किया:

5 पिस्तौल (एक पूरी तरह ऑटोमैटिक Glock)

एक असॉल्ट राइफल

सैकड़ों राउंड गोलियां

हाई-कैपेसिटी मैगजीन

$15,000 नकद

गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज

इन सभी आरोपियों पर अपहरण, टॉर्चर, आपराधिक साजिश, अवैध हथियार रखना, गवाहों को धमकाना जैसे गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं। साथ ही गैंग एक्ट, अवैध मशीन गन और शॉर्ट-बैरल रायफल बनाने जैसे अपराध भी इन पर लगे हैं।

भारत के वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था पवित्र बटाला

NIA और पंजाब पुलिस के लिए वांछित पवित्र बटाला पर पहले ही Red Corner Notice जारी हो चुका है। वह खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर भारत में आतंक फैलाने की योजना बनाता रहा है।

FBI मिशन का उद्देश्य

FBI निदेशक पटेल की ओर से चलाया गया यह मिशन अमेरिका को संगठित अपराध से मुक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। FBI ने स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को अमेरिका में पनाह नहीं मिलेगी।

अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए आरोपी

भारत की खुफिया एजेंसियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अवैध तरीके से अमेरिका में घुसे थे और वहीं से पंजाब समेत भारत में गैंग ऑपरेट कर रहे थे। इसी तरह के अन्य अपराधी—गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, और रोहित गोदारा—भी अमेरिका में मौजूद हैं और कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: