Trending Nowशहर एवं राज्य

CG IPS PROMOTION BREAKING : IPS रजनेश सिंह को बड़ा प्रमोशन! बने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सरकार ने जारी किया आदेश

CG IPS PROMOTION BREAKING : IPS Rajnesh Singh gets a big promotion! He becomes Senior Superintendent of Police, government issues order

रायपुर, 19 मार्च 2025। CG IPS PROMOTION BREAKING छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनेश सिंह को राज्य सरकार ने प्रमोशन देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बना दिया है। उन्हें बैक डेट से प्रमोशन दिया गया है, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा।

तकनीकी त्रुटि के कारण छूट गया था प्रमोशन

CG IPS PROMOTION BREAKING गृह विभाग ने 13 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले 8 आईपीएस अधिकारियों को पहले ही जनवरी में प्रमोशन दे दिया था, लेकिन तकनीकी त्रुटि के चलते रजनेश सिंह का नाम छूट गया था। इस त्रुटि को संज्ञान में लेते हुए आज गृह विभाग ने संशोधित आदेश जारी किया और उन्हें चयन श्रेणी वेतनमान (लेवल-13) में पदोन्नति दी गई।

अब उनका वेतनमान ₹1,23,100 – ₹2,15,900 के स्तर पर स्वीकृत किया गया है। यह आदेश गृह पुलिस विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने जारी किया।

आईपीएस रजनेश सिंह का करियर और उपलब्धियां

– 1997 में मध्यप्रदेश राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी के रूप में भर्ती हुए
– 2016 में आईपीएस अवार्ड हुआ, 2012 बैच आवंटित किया गया
– 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
– धमतरी और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं
– 17 फरवरी 2024 से बिलासपुर एसपी के पद पर पदस्थ

नक्सल मोर्चे और आतंकवाद विरोधी अभियानों में निभाई अहम भूमिका

CG IPS PROMOTION BREAKING आईपीएस रजनेश सिंह ने बस्तर में पैरासाइट रहकर नक्सल विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में सेवाएं दी। पटना बोधगया ब्लास्ट के आतंकियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके अलावा, वे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में भी सक्रिय रहे और कई महत्वपूर्ण मामलों में छापे व रेड की अगुवाई की।

बिलासपुर में कानून व्यवस्था और चुनावी सुरक्षा में निभाई अहम भूमिका

CG IPS PROMOTION BREAKING बिलासपुर जिले में पदस्थ रहते हुए, लोकसभा, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: