TRAIN ACCIDENT UPDATE : 4 मौत, कई घायल .. गोंडा में बड़ा रेल हादसा, देखें VIDEO

TRAIN ACCIDENT UPDATE: 4 dead, many injured.. Major train accident in Gonda, see VIDEO
यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है. घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई है.
BIG BREAKING
Another Day, Another Train Accident as Dibrugarh Express derailed in Gonda, Uttar Pradesh.
Atleast 2 people declared dead, while several are injured 💔
Will Reel Minister resign now or blame it on Nehru & Congress? pic.twitter.com/s7R7AAY6Bj
— Dipankar Kumar Das (@titu_dipankar) July 18, 2024
हेल्पलाइन नंबर:
LJN-8957409292
GD- 8957400965
मौके पर मौजूद अधिकारी के मुताबिक दो लोगों की मौत हुई है और करीब 20 लोग घायल हुए हैं. मौके पर 40 सदस्यीय मेडिकल टीम है और 15 एंबुलेंस तैनात हैं. अधिक मेडिकल टीम और एंबुलेंस आ रही हैं.
#BREAKING: यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा. ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास हादसा हुआ. एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं. #gonda #IndianRailways #Accident #TRAIN pic.twitter.com/1x2QAQ6Gb5
— Mohit (@Mohit_patrkar) July 18, 2024
रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है. मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई है. जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका नंबर 15904 है. एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ. चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ. दो बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गईं. वहीं पटरियां भी उखड़ गई. लोग बड़ी मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर निकले.
दुःखद घटना
आखिरकार कितने निर्दोष आदमी को जान की बली देनी पड़ेगी
एक और ट्रेन हादसा..#Gonda के नजदीक #डिब्रूगढ़_एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 की मौत की सूचना।आखिर कब तक?
केंद्रीय रेल मंत्री को तुरंत स्थिति पर दे देना चाहिए ✍️🙏#TRAIN #train_accident #Gonda pic.twitter.com/cJmvu3Zi5Q— 🚩मेवाड़ नरेश🚩 (@NARESHSAINIRJ09) July 18, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रेल हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए दिए गए हैं. सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. वहीं यूपी सरकार और असम सरकार आपस में सपर्क में हैं.
सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया
रेल हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.
महुआ मोइत्रा ने केंद्र पर साधा निशाना
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रेल हादसे को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “यूपी में एक और हादसा, शर्मनाक. अश्विनी वैष्णव, जुमला सरकार के 10 साल बाद भारतीय रेलवे आपातकालीन कक्ष में है. भारत में सभी मार्गों पर तुरंत टकराव रोधी कवच लगाया जाना चाहिए. कुल लागत केवल ₹63,000 करोड़ है जबकि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए ₹1,08,000 करोड़.”