Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ कैडर के 2 IPS को केंद्र में मिली नई पोस्टिंग, देखें आदेश ..

CG BREAKING: 2 IPS of Chhattisgarh cadre got new posting in the center, see order ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के दो IPS को सेंट्रल में नयी पोस्टिंग मिली है। सेंट्रल डिप्टेशन में चल रहे 2004 बैच के IPS अभिषेक पाठक को BSF का IG बनाया गया है। अभिषेक पाठक अभी SSB में DIG पोस्टेड थे। वहीं 2004 बैच की ही IPS नेहा चंपावत को NCRB में IG बनाया गया है। नेहा चंपावत अभी NCRB में DIG थी।

आपको बता दें कि पिछले दिनों छत्तीससगढ़ के चार IPS अफसरों को केंद्र ने IG इम्पैनल किया था। जिसमें नेहा चंपावत, अभिषेक पाठक के अलावे छत्तीसगढ़ में खुफिया चीफ का जिम्मा संभाल रहे अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला के नाम शामिल थे।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: