
रायपुर। ट्रैफिक पुलिस के झंझट और चोरी से बचने के लिए लोग पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करते हैं। लेकिन, गाड़ियां अब यहां भी सुरक्षित नहीं हैं। वो इसलिए क्योंकि चोरों की निगाहें अब पार्किंग में भी हैं। ताजा मामला राजधानी के पचपेड़ी नाका इलाके का है।
यहां पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी को 2 चोर ले भागे। यह वाक्या सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। न्यू राजेंद्र नगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा के संजय नगर इलाके में रहने वाले 33 साल के धमेंद्र बेहरा कलर्स मॉल स्थित एक शॉप में काम करते हैं। 10 अगस्त को वे अपने दोस्त महेंद्र प्रधान के नाम से रजिस्टर्ड पैशन प्रो बाइक नंबर- सीजी 06/जीई/7137 से सुबह 11 बजे कलर्स माल पहुंचे। यहां पार्किंग में बाइक का हैंडल लॉक कर वे काम करने चले गए। कुछ समय बाद लौटे तो बाइक गायब थी। आसपास तलाशने पर भी पता नहीं चला। तब जाकर उन्होंने महेंद्र के साथ थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने मॉल के पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो अज्ञात चोर बाइक को चुराकर ले जाता हुआ कैमरे में कैद दिखाई दिया।